Monday 1 January 2018

Evergreen Mother, Forever Alive


Right since I was born, 
I have been hearing stories about your gallantry. 
Right since my mother was a small child, 
Till my aunt got married
You were the tree whose roots were spread far and wide. 
You were the visionary 

पतझड़ में भी फुल उगाने वाली, 
जड़ों से बड़ी लटें उगाने वाली। 
'माँ' यह नाम रौशन किया तूने,
 अपनी ज़िन्दगी को निसार किया तूने।
 दुःख सुःख में अंतर भूल के,
 बस अपने पथ पर चलती चली।
तेरी लटें आज फैली है पूरी दुनिया में,
तूने सिखाई सीख सबको।
अपने कन्धों पर सबको बड़ा करके,
आज उन्हीं के चार कन्धों पर चली गई तु।
दुःखों का पहाड़ अगर यह परिभाषा सच में है,
तो माँ तूने हिमालय देखा इस जीवन में है।
घर बार ऎसे चलाती रही,
जैसे कहीं कोई कमी नहीं है। 

हे माँ, तुझे शत शत नमन। 
   


(In loving memory of my maternal grandmother)