Sunday 7 July 2013

नूरला, लदाख


एक अलग ही दुनिया मैं आयी हु मैं।
'Indus' जिससे 'India' को अपनी पहचान मिली,
नाम मिला
उसे देख रही हु मैं।
उसकी शीतलता और उसका रौद्र रूप दिखा मुझे
पहाड़ों को काटता हुआ रास्ता दिखा मुझे।
यह नदी ही है जो देश की सीमाएं अनदेखा कर दे।
दो देशों मैं पानी बांटे।
एक अलग ही नज़ारा है यहाँ का।
इस देश की बेटी हु मैं
पर अलग सा लगता है मुझे यहाँ।
पत्थरों के कंक्रीट से पहाड़ों के बीच।

कितनी अलग पहचान है लदाख की,
कितनी दुर्लभ है यह जगह।
इनको समेटना चाहु मैं अपनी आँखों मैं,
पर नैनों की सीमाओं के परे है यह दुनिया।
फिर लगता है इसे यहाँ छोड़ दू और
अपने तरीके से जीने दू।
चलना होगा अब मुझे,
नए रास्ते की तलाश मैं।
चलते ही रहना है
नया सूरज खोजने,
एक अलग दुनिया की तलाश मैं।





Saturday 6 July 2013

Ladakh Travelogue


Tonight I ate Laddaki special 'Chutake' for dinner with tomato soup and momos. Food can never be a problem for people traveling to Ladakh.

Nurla, a place after Alchi, offers a spectacular view and stay near river Indus. It also provides a good one and a half hour trek to a village on top of a mountain complete with waterfalls and a Shiva temple. It was here, where for the first time, I tasted pure glacial water from the small rivulets running to meet Indus.


Ule

Nurla

Alchi

Village - Taargaon


Friday 5 July 2013

शिवालय


जब देखती हु गोरैया को तो पाती हु तुझे।
 जब सुनती हु हर चिड़िया को,
जब रंग निहारती हु, तो लगता है
तू समाया है उसमें।
जब देखती हु उत्तराखंड को,
तो तेरा तांडव दिखता है।

जब देखती हु शीतल नदी को
तो तेरा प्रेम दिखता है।
जीने का मकसद भी देता है
और मरने का भी तू।

हिमाल बुलाये मुझे बार बार
कभी बर्फ के बीच
कभी बादलों की छाओ मैं
कभी अपनी खिसकती मिटटी मैं
कभी अपनी शान सी ऊंचाई मैं।
कभी दिखता है,
हिमाल हरियाली के बीच,
कभी सिर्फ पत्थरों मैं,
पर तू ही है जिसने
हिमाल है बनाया
और हम ही है जो बिगाड़ते है इसे।

हिमाल बुलाये मुझे बार बार,
मिलना है इससे काफी बार।
वक़्त है कम पर देखने है हिमाल के कई रूप कई रंग।
और कुछ देखूं न देखूं,
पर मिलूंगी तुझसे मैं कई बार।

मन करता है
तुझे समेट के ले जाऊ
अपने साथ अपनी नगरी।
पर वह कैसा प्यार जिसमें तू खुश न हो।
आउंगी तुझसे मिलने मैं दोबारा,
और कई बार,
इतना पता है मुझे, मेरे हिमाल।






Wednesday 3 July 2013

Pangong Tso


After a long break it was good to see unexplored, pristine mountains. Pangong Tso, a place open to tourists only for six months, teaches you that nature's beauty lies in its naturalness. Such unspoiled crystal clear water, it's hard to imagine that this lake turns into a long sheet of ice during winters. That the only humans seen here during winters are the villagers who pack their food supplies beforehand like ants. Behind the mountains I can only imagine the Chinese border that holds two thirds of this beautiful lake. Visit to such miraculous places makes life worth living. I think travelling is the best anti-depressant. I am fortunate to experience the beauties of Earth and understand their worth because I am a human being. A stay at Pangong Tso is a must for every tourist visiting Ladakh. It makes up for the entire rough ride. The colour changing waters of Pangong Tso are magical to the eyes of a Mumbaikar and having no network connection is the best part. This place brings out the philosopher in you.
If you are the types who prefers quiet time admiring nature's beauty then a stay at Pangong Retreat Camp is the best bet. Otherwise the more common and popular option is Martsemik Camp. The distance between the two is 20 kilometers and a rough road.